248. आत्मविश्वास
श्री गणेशाय नमः श्री श्याम देवाय नमः एक दिव्यांग युवक से एक दिन उसके सहपाठी ने पूछा— तुम्हारी इस दिव्यांगता का कारण क्या है? लड़के ने उत्तर दिया— मुझे बचपन में ही पोलियो हो गया था।सहपाठी ने पूछा— इतने बड़े संकट के बावजूद तुम इतनी मुस्कुराहट और आत्मविश्वास के साथ संसार का सामना कैसे करते …